विंटर कार्निवाल व नववर्ष जश्न से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट

सैलानियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, DGP की सीधी मॉनिटरिंग में कड़े इंतजाम

नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव तथा आगामी क्रिसमस, 31 दिसंबर और नववर्ष 2025 के मद्देनज़र जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सैलानियों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा कार्यक्रमों की सीधी मॉनिटरिंग करते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर व्यापक सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था लागू की गई है।

इसी क्रम में 24 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने ड्यूटी में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।

24×7 चेकिंग, सभी बैरियरों पर सख्त निगरानी
एसएसपी ने निर्देश दिए कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार कार्यक्रमों की समाप्ति तक सभी राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी बावर्दी में रहेंगे, मोबाइल फोन हर समय ऑन रहेगा और सभी प्रभारियों के पास संचार सेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेगा।

जनपद में स्थापित सभी बैरियरों पर वीडियो कैमरों के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बॉर्डर और प्रमुख मार्गों पर दिन-रात सघन चेकिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

विदेशी पर्यटकों के लिए फॉर्म-C अनिवार्य
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि होटल और रिसॉर्ट में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों का फॉर्म-C भरना अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित होटल/रिसॉर्ट संचालकों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में होटल व रिसॉर्ट संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
नैनीताल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक, अफवाहपूर्ण या कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाली सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने कहा कि विंटर कार्निवाल हर्षोल्लास का महोत्सव है, जो आठ वर्षों के बाद पुनः आयोजित हो रहा है। सभी को कानून के दायरे में रहकर इसका आनंद लेना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों, अराजक तत्वों या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सम्बंधित खबरें