वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! नैनीताल में खुलने जा रहा नया हाथीडंगर पर्यटन जोन, सफारी के लिए ट्रैक भी तैयार; इस दिन होगा शुरू  

रामनगर।  कॉर्बेट नेशनल पार्क में वर्तमान में ढिकाला, बिजरानी, ढेला, गिरिजा, झिरना, दुर्गादेवी, पाखरो, सोनानदी पर्यटन जोन हैं। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र रामनगर वन प्रभाग में सीतावनी और तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन संचालित हैं। अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ही एक और पर्यटन जोन हाथीडंगर के नाम से खोला जा रहा है। इस जोन की तैयारी कई महीनों से चल रही थी।

नेशनल पार्क में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए रामनगर में एक और पर्यटन जोन खोलने की तैयारी हो गई है। एक मार्च से खोले जा रहे हाथीडंगर जोन में सुबह व शाम 25-25 जिप्सियों से पर्यटक सफारी करेंगे। जंगल में 35 किलोमीटर के दायरे में पर्यटक घूम सकेंगे।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल के भीतर पर्यटकों की सफारी के लिए ट्रैक भी तैयार हो चुका है। जिप्सी संचालन के अलावा गाइड के रूप में भी स्थानीय लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। जोन का शुभारंभ कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो व विधायक दीवान सिंह बिष्ट करेंगे।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या के अनुसार, हाथीडंगर के नाम से एक मार्च से नया पर्यटन जोन शुरू कर दिया जाएगा। पर्यटकों के घूमने के लिए करीब 35 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है। सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही हाथीडंगर पर्यटन जोन शुरू होगा।

सम्बंधित खबरें