
वनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए की फड़ पर मारा छापा, दो गिरफ्तार, ताश के पत्ते और नकदी बरामद
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अवैध जुआ और सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन्द्रानगर क्षेत्र में जुआ खेलते दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- निसार पुत्र कयूम, निवासी नूरी मस्जिद, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 22 वर्ष
- रईस अहमद पुत्र महमूद हसन, निवासी उत्तर उजाला, बरेली रोड, थाना बनभूलपुरा, उम्र 30 वर्ष
पुलिस टीम ने आरोपियों को इन्द्रानगर फाटक के सामने स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के पास जुए की बाजी लगाते हुए पकड़ा। उनके पास से 52 ताश के पत्ते और ₹1690/- नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 128/25 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम (G Act) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- कांस्टेबल लक्ष्मण राम
- कांस्टेबल मोहम्मद यासीन
- कांस्टेबल मोहम्मद अतहर
- कांस्टेबल हरीश रावत
वनभूलपुरा पुलिस की यह कार्रवाई अवैध जुए के खिलाफ उनकी सख्त नीति को दर्शाती है, और आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।
