
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नैनीताल और हरिद्वार सीटों पर इन नए चेहरों पर लगाया दांव
देहरादून। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की दो सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची कर रही कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म कर दिया है। हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और नैनीताल सीट पर कांग्रेस ने प्रकाश जोशी पर दांव लगाया है। नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कई दौर की बैठकों के बाद अब दोनों नामों पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को कांग्रेस हाईकमान ने दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा कर दी है।

