
‘लिफाफा गैंग’ का पर्दाफाश: गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार, नकदी व कार बरामद
हल्द्वानी। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ‘लिफाफा गैंग’ का नैनीताल पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी, एक बैग, लिफाफे और प्रयुक्त कार को बरामद किया है।
घटना ऐसे आई सामने
1 जुलाई 2025 को छेदा लाल निवासी रंजीत सिंह कॉलोनी, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात कार (UP32LN 2205) में सवार व्यक्तियों ने उन्हें झांसे में लेकर उनके पैसे और सामान की लूट की है। शिकायत पर एफआईआर संख्या 208/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस का त्वरित एक्शन
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से जांच के निर्देश दिए। एसपी नगर प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एसओजी और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। इसी क्रम में 1 जुलाई को पुलिस टीम ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उगला राज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सीधे-साधे यात्रियों को चेकिंग का भय दिखाकर अपने पैसे लिफाफों में डालने को कहते हैं, फिर चालाकी से लिफाफा बदलकर उन्हें ठग लेते हैं। यदि शिकार विरोध करता है तो वे जबरन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इसी तरह की वारदात में छेदा लाल का बैग भी छीना गया था।
गिरफ्तार आरोपी
- राम कृपाल (39), निवासी गदियाना, सदर बाजार, शाहजहांपुर – गैंग लीडर
- संतराम (28), निवासी ग्राम नाचोला, थाना निगोही, शाहजहांपुर
- श्रीनाथ उर्फ चीराम (66), निवासी गदियाना, सदर बाजार, शाहजहांपुर
बरामद सामान
₹6,740 नकद
नीले रंग का ‘DIESELI’ लिखा कपड़ों से भरा बैग
कार (UP32LN 2205)
कुछ खाली लिफाफे
पुलिस टीम को पुरस्कार
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी में शामिल अधिकारी
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद, कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मेडिकल
उ0नि0 संजीत राठौर, प्रभारी एसओजी
अ0उ0नि0 जितेन्द्र बुराठोकी
कई सिपाही व हेड कांस्टेबल की टीम
नैनीताल पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सिद्ध होता है कि अपराधियों के लिए अब उत्तराखंड में सुरक्षित पनाह पाना आसान नहीं है।
