
लालकुआं–रुद्रपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत, चालक फरार
लालकुआं। आज शाम लालकुआं–रुद्रपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह मौके पर ही मौत के मुंह में समा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान साजिद (26 वर्ष) पुत्र अबरार हुसैन, निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी, लालकुआं के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साजिद शुक्रवार शाम दिनेशपुर से काम निपटाकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं–रुद्रपुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ट्रक के टायरों के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोटरसाइकिल व मोबाइल के आधार पर युवक की शिनाख्त की गई।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पंतनगर क्षेत्राधिकारी डीआर वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में लालकुआं निवासी युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।