लालकुआं में दर्दनाक हादसा: पेपर मिल कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

लालकुआं (हल्द्वानी)। गुरुवार देर शाम लालकुआं में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सेंचुरी पेपर मिल के नियमित कर्मचारी दीपक सिरोही की एक तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वीआईपी गेट के समीप उस समय हुआ, जब दीपक अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक फैक्ट्री के भीतर से माल उतारने के बाद बाहर निकल रहा था। इसी दौरान उसने दीपक की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे ट्रक के टायरों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दीपक न्यू कॉलोनी में फैक्ट्री परिसर के भीतर रहते थे और एक जिम्मेदार कर्मचारी थे।

घर में मचा कोहराम, मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
दीपक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि उनकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर जमा होकर प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद भी वे करीब आधे घंटे देरी से पहुंचे, जिससे पीड़ित को समय रहते मदद नहीं मिल सकी।

पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रक चालक पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित खबरें