
लक्ष्मी चौरसिया ने बीडीसी चुनाव में रचा इतिहास, गांव में जश्न का माहौल
हल्द्वानी, रामपुर लामाचौड़। रामपुर लामाचौड़ की लक्ष्मी चौरसिया ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। यह जीत न केवल उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता की पुष्टि करती है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की एक सशक्त मिसाल भी बनकर उभरी है।
पूर्व ग्राम प्रधान रह चुकीं लक्ष्मी चौरसिया की इस सफलता ने गांववासियों में नई ऊर्जा भर दी है। जीत के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मी चौरसिया का विजयी होना विकास, पारदर्शिता और मजबूत नेतृत्व की उम्मीदों को फिर से जीवित करता है।
लक्ष्मी चौरसिया ने चुनाव के दौरान क्षेत्र में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता देने की बात कही थी, जिसे जनता ने हाथों-हाथ स्वीकार किया।






