रेलवे भूमि अतिक्रमण केस: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर, SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी खुद मैदानी निरीक्षण में जुटे

नैनीताल। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने संवेदनशील इलाकों का दौरा कर पुलिस तंत्र को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

सुरक्षा की कमान मजबूत हाथों में रखते हुए एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी और प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित तमाम अधिकारी भी फील्ड में सक्रिय हैं। पुलिस टीमों ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर हालात की समीक्षा की है।

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आम जनता से सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने अथवा कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

🔍 सुरक्षा व्यवस्था के प्रमुख बिंदु:
– जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग
– संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती
– संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर विशेष निगरानी
– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह फैलाने वालों पर रोक, निरंतर मॉनिटरिंग

इसके अलावा, ड्रोन की मदद से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है और पुलिस की विशेष टीमें फ्लैग मार्च कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति को रोकने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

नैनीताल पुलिस प्रशासनिक सतर्कता और सख्त निगरानी के साथ जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

सम्बंधित खबरें