रेड अलर्ट जारी: नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 6 अगस्त को बंद रहेंगे

नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद नैनीताल जिले में बुधवार, 6 अगस्त 2025 को सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि लगातार हो रही मूसलधार बारिश और 6 अगस्त को संभावित आपदा जोखिम — जैसे भूस्खलन, सड़कों पर अवरोध, जलभराव, और नदी-नालों में तेज बहाव — को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जिन संस्थानों में अवकाश रहेगा, उनमें शामिल हैं:

सभी सरकारी, अशासकीय व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक)

सभी आंगनबाड़ी केंद्र

जिलाधिकारी ने सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष के निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत सूचना देने को कहा गया है:
📞 05942-231178, 231179
📞 टोल फ्री नंबर: 1077

सम्बंधित खबरें