रामपुर लामाचौड़ में बदलाव की बयार, “अनार” पर जनता का प्यार

तिलक राज किरौला बन रहे गांव-गांव की उम्मीद, जनता कह रही – अबकी बार विकास की सरकार!

हल्द्वानी (नैनीताल)। रामपुर लामाचौड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए तिलक राज किरौला की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। उनका चुनाव चिन्ह “अनार” आज गांव-गांव में विकास और भरोसे की पहचान बन चुका है।

मैं नेता नहीं, गांव का बेटा हूं” – तिलक राज की भावुक अपील

समाजसेवा की मजबूत पृष्ठभूमि, सादगीभरा जीवन और बेदाग छवि के साथ तिलक राज किरौला ने जनसंपर्क के दौरान कहा:

“मुझे वोट नहीं, आपका साथ चाहिए। मैं हर परिवार का हिस्सा हूं, और हर गांव की तरक्की मेरी जिम्मेदारी है।”

विकास का ब्लूप्रिंट – तिलक राज किरौला का ठोस एजेंडा

🔹 हर गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा
🔹 युवाओं के लिए रोजगारपरक योजनाएं
🔹 शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
🔹 हर सरकारी योजना का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुंचाना
🔹 पेयजल, सड़क और बिजली की समस्याओं का स्थायी समाधान

गांव-गांव से मिल रहा अपार समर्थन

जयपुर पाडली, बच्चीनगर, बजुनिया हल्दू, रामड़ी आनसिंह, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बसानी, चौसला और गुजरौड़ा जैसे कई गांवों में तिलक राज किरौला के समर्थन में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में उनके प्रति गहरी आस्था और विश्वास है।

28 जुलाई को मतदान – आपका एक वोट ला सकता है बदलाव

इस बार वोट दीजिए सेवा, विकास और स्वाभिमान को।
बटन दबाइए “अनार” पर – और मजबूत कीजिए अपने गांव की आवाज़।

वोट दीजिए – अपने बेटे, भाई और मित्र तिलक राज किरौला को।
अबकी बार – सेवा और समर्पण की सरकार!

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें