रामपुर लामाचौड़ की लक्ष्मी चौरसिया ने रचा इतिहास, बीडीसी पद पर प्रचंड जीत के साथ बनीं विकास की नई पहचान

नेतृत्व, नारी शक्ति और जनसेवा की मिसाल बनीं लक्ष्मी चौरसिया

हल्द्वानी, रामपुर लामाचौड़। ग्राम पंचायत रामपुर लामाचौड़ की जानी-मानी समाजसेवी लक्ष्मी चौरसिया ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए गांव के विकास, महिला सशक्तिकरण और पारदर्शी नेतृत्व की नई मिसाल कायम कर दी है। यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के विश्वास, उम्मीद और बदलाव की एक निर्णायक लहर है।

पूर्व उप-ग्राम प्रधान रह चुकीं लक्ष्मी चौरसिया की इस धमाकेदार जीत से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही परिणाम घोषित हुए, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया और जश्न का माहौल बन गया। चारों ओर “लक्ष्मी चौरसिया ज़िंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।

ग्रामीणों का मानना है कि लक्ष्मी चौरसिया की जीत विकास, ईमानदारी और मजबूत नेतृत्व की वापसी है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और महिला भागीदारी को प्राथमिकता देने की बात कही थी – और जनता ने उन पर पूरा भरोसा जताते हुए भारी मतों से विजयी बनाया।

लक्ष्मी चौरसिया ने जीत के बाद कहा:
“यह जीत मेरी नहीं, पूरे क्षेत्र की है। मैं वादा करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगी। हर गली, हर घर तक विकास पहुंचेगा, यही मेरा संकल्प है।”

उनके पति नीरज चौरसिया ने भी क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा,
“जनता ने जो विश्वास और स्नेह हमें दिया है, वह अविस्मरणीय है। हम जनता की हर समस्या को प्राथमिकता देंगे, चाहे वो पानी हो, सड़क हो या स्ट्रीट लाइट। क्षेत्र का हर कोना अब विकास की रौशनी से चमकेगा।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें