रामनगर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 25 हेक्टेयर अतिक्रमित जमीन खाली, वन गुर्जरों को दी सख्त चेतावनी

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों द्वारा कब्जाई गई 25 हेक्टेयर वन भूमि को खाली कराया। यह जमीन लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में थी, जहां गुर्जर परिवारों ने खेती शुरू कर दी थी।

गुरुवार सुबह एसडीओ जसपुर संदीप गिरी, एसडीओ रामनगर मनीष जोशी, एसओजी एसडीओ किरन शाह ग्वासीकोटी, और आमपोखरा रेंजर पूरन सिंह खनायत की अगुवाई में वनकर्मी व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसएसआई प्रथम मोहम्मद युनूस और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भी कार्रवाई में शामिल रहे।

स्थानीय 18 गुर्जर परिवार, जो वर्षों से इस वन भूमि पर रह रहे थे, ने शुरू में विरोध नहीं किया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन से खाई खुदवाकर भूमि को दोबारा सुरक्षित किया गया, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके।

रेंजर पूरन सिंह ने बताया कि सभी परिवारों को कानूनी चेतावनी दी गई है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि तराई पश्चिमी क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और वन भूमि पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें