
रामनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: गुमशुदा तीन बच्चे मात्र एक घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों के चेहरे खिले
रामनगर। बच्चों की सुरक्षा, पुलिस की प्राथमिकता — यह बात एक बार फिर सही साबित हुई जब रामनगर पुलिस ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तीन गुमशुदा बच्चों को मात्र एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
घटना 31 अक्टूबर 2025 की है। नई बस्ती, पूछड़ी, रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनके दो नाबालिग पुत्र और एक अन्य बच्चा शाम करीब 7:30 बजे बिना बताए घर से निकल गए हैं और अभी तक वापस नहीं लौटे।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों को तत्काल बच्चों की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप केवल एक घंटे के भीतर ही तीनों बच्चों को रामनगर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे काम की तलाश में मुरादाबाद जाने की योजना बना रहे थे और उनके साथ उनका एक मित्र भी था।
पुलिस ने बच्चों की काउंसिलिंग कर भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की हिदायत दी और उन्हें सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों को देखते ही परिजनों के चेहरों पर खुशी और राहत की मुस्कान लौट आई।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम के त्वरित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि—
“बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी गुमशुदगी की सूचना को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की जाती है।”
पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह
- उपनिरीक्षक राजकुमारी
- हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
- कांस्टेबल महबूब आलम









