रामनगर पुलिस का बड़ा खुलासा – दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराध और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।

पहला मामला (FIR संख्या 272/25)

21 जुलाई 2025 को वादी गौरव नैनवाल ने घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरों ने घर से ₹50,000 नकद, चांदी के जेवर और अन्य सामान चोरी किया था।

दूसरा मामला (FIR संख्या 277/25)

26 जुलाई 2025 को वादीनी कमला देवी ने घर से ₹20,000 नकद, चांदी के जेवर, टेबल फैन और अन्य घरेलू सामान चोरी होने की शिकायत दी थी।

पुलिस की कार्यवाही

सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नन्हे उर्फ सलीम (46 वर्ष) निवासी फौजी कॉलोनी एवं जावेद (44 वर्ष) निवासी चिल्किया रामनगर को कुमाऊं प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया।

बरामद सामान

FIR 272/25 से संबंधित: चांदी के जेवर, प्रेशर कुकर, परात, सरसों का तेल, साबुन, वॉशिंग पाउडर समेत अन्य घरेलू सामान।

FIR 277/25 से संबंधित: चांदी की पायल, पीली धातु के बर्तन, टेबल फैन, पर्स, पासबुक, वोटर आईडी, जन आरोग्य कार्ड और आला नकब।

गिरफ्तारी टीम

व0उ0नि0 मौ0 यूनुस

उ0नि0 सुनील धानिक

उ0नि0 जोगा सिंह

हे0का0 कुंवर पाल

का0 संजय दोसाद

का0 विनीत चौहान

सम्बंधित खबरें