रामनगर पुलिस का बड़ा एक्शन: कुख्यात गैंगस्टर वसीम खान समेत 2 गिरफ्तार, अवैध संपत्ति सीज

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश पर रामनगर पुलिस ने गैंगस्टर और सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी वसीम खान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

दिनांक 12 सितंबर 2025 को वादी कुलदीप माहेश्वरी निवासी बम्बाघेर, रामनगर की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप था कि कुख्यात अपराधी वसीम खान पुत्र पुत्तन खान खुलेआम सट्टा व नशे का कारोबार करता है। रोकने पर वसीम खान और उसके साथियों ने शिकायतकर्ता पर अवैध तमंचे की बट से हमला कर गाली-गलौज, मारपीट की, मोबाइल तोड़ दिया और ₹2300 की नकदी भी लूट ली।

इसके बाद 16 सितंबर को उपनिरीक्षक जोगा सिंह ने सट्टे की खाएबाड़ी करते हुए दो आरोपियों को ₹6900 की रकम के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे वसीम खान के लिए ही सट्टा खिलाते हैं। इस पर थाना रामनगर में जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा के निर्देश पर सीओ रामनगर सुमित पांडे व प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. राहुल टम्टा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बम्बाघेर, रामनगर (एफआईआर 340/25 व 346/25 में दाखिल)
  2. वसीम खान पुत्र पुत्तन खान (एफआईआर 346/25 धारा 3/4 जुआ अधिनियम में दाखिल)

गिरफ्तार आरोपी वसीम खान पर पहले भी जुआ अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी अर्जित अवैध संपत्ति भी सीज कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक जोगा सिंह

उपनिरीक्षक सुरभि राणा

कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम

कांस्टेबल संजय सिंह

सम्बंधित खबरें