
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चला नशामुक्ति एवं महिला सुरक्षा अभियान, छात्राओं को किया गया जागरूक
थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा नशामुक्ति एवं महिला सुरक्षा को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चोरगलिया में एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने की, जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और इसके सामाजिक, शारीरिक व मानसिक परिणामों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित अपराधों के बारे में सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा पुलिस हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके।
इस जागरूकता अभियान में उप निरीक्षक महेंद्र राज (चौकी प्रभारी, कुंवरपुर), महिला कॉन्स्टेबल सुखविंदर, महिला कॉन्स्टेबल सुमन राणा तथा विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन एवं छात्राओं ने इस पहल की सराहना की तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की, ताकि युवा पीढ़ी को समय रहते सही मार्गदर्शन मिल सके।
