
यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा घोटाला: सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी जांच शुरू
हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। हरिद्वार स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। तिवारी वर्तमान में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार में परियोजना निदेशक पद पर कार्यरत थे।
सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है, जिसकी अध्यक्षता एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। जांच टीम की निगरानी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता और अभ्यर्थियों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसआईटी को एक माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक जांच पूरी नहीं होती, आयोग परीक्षा से संबंधित किसी भी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाएगा।
एसआईटी सभी जिलों में जाकर परीक्षा से जुड़ी सूचनाएं और तथ्य जुटाएगी। किसी भी व्यक्ति को संबंधित जानकारी सीधे जांच टीम तक पहुंचाने की सुविधा होगी। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।