
यूओयू के पर्यावरण विज्ञान शिक्षार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण, प्राणी उद्यान नैनीताल और पौधशाला ज्योलिकोट में मिली जैव विविधता की सीख
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान विषय की सात दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत 22 अगस्त 2025 को शिक्षार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।
इस दौरान छात्रों ने उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल एवं वन अनुसंधान केंद्र पौधशाला, गांजा ज्योलिकोट का भ्रमण किया। विभाग के निदेशक प्रो. पी.डी. पंत ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण प्रयोगात्मक कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करता है।
प्राणी उद्यान में उप निदेशक सुश्री स्वाति व फार्मासिस्ट विक्रम सिंह ने वन्यजीव संरक्षण और एक्स-सीटू कंजर्वेशन की विस्तृत जानकारी दी। वहीं पौधशाला ज्योलिकोट में वन आरक्षी परवेज़ दाउदी व शोध सहायक योगेश त्रिपाठी ने ऑर्किड नर्सरी, वर्मीकम्पोस्ट तकनीक और औषधीय पौधों के संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
भ्रमण में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ. बीना तिवारी फुलारा एवं डॉ. नेहा तिवारी शिक्षार्थियों के साथ रहीं। अंत में डॉ. नेहा तिवारी ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।