यमुनोत्री हाईवे पर भीषण हादसा: तीन युवाओं की मौत, दो की हालत नाजुक

देहरादून। यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना में लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसनपुल वार्ड नंबर 8 निवासी धोनी कश्यप (20) और हरबर्टपुर विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) की जान चली गई। वहीं, आसनपुल निवासी विवेक कश्यप और शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़ निवासी अंकित गंभीर रूप से घायल हैं और धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।

बारिश और अंधेरे ने बढ़ाई मुश्किलें
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। घटनास्थल पर भारी बारिश और अंधेरा था, जिससे बचाव कार्य में भी दिक्कतें आईं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

जांच जारी
पुलिस के अनुसार हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

सम्बंधित खबरें