मौसम जनित आपदा की आशंका के मद्देनज़र — 6 अगस्त को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

देहरादून। भारत मौसम विज्ञा एमएमन विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 5 और 6 अगस्त को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा, गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने, तथा बादल फटने/भूस्खलन जैसी आपदा की संभावना जताई गई है।

वर्तमान में जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के चलते नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है, कई स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं और स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है:

🔸 आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 22(H) के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए,
🔸 दिनांक 6 अगस्त 2025 (गुरुवार) को
🔸 जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्णतः अवकाश घोषित किया गया है।

सावधानी एवं सहयोग की अपील:

सभी विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक व संबंधित विभाग आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं, और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह निर्णय आपकी सुरक्षा और भविष्य की आपदा से बचाव हेतु लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें