
मौत के मुंह से लौटे 27 मुसाफिर, मसूरी जाते वक्त बस पहाड़ी मोड़ पर पलटी
देहरादून। दिल्ली से मसूरी आ रही एक प्राइवेट बस शुक्रवार सुबह उस समय पलट गई जब वह पानी वाला बैंड के पास पहुंची। हादसा बस की कमानी टूटने के कारण हुआ, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त बस की रफ्तार काफी धीमी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बस में कुल 27 यात्री सवार थे, जो रात 11 बजे कश्मीरी गेट, दिल्ली से मसूरी के लिए निकले थे। हादसे में एक यात्री, अर्चित शुक्ला, पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली, को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राइवेट वाहनों के जरिए मसूरी भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली मसूरी, बालूगंज चौकी, और आपदा प्रबंधन टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के वक्त बस को जसवंत (25 वर्ष), निवासी विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली चला रहे थे।
इस घटना ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाली बसों की तकनीकी जांच और रखरखाव सही तरीके से हो रही है।
प्रशासन की तत्परता और ड्राइवर की धीमी गति ने यात्रियों की जान बचा ली – यह एक बड़ा सबक और चेतावनी भी है।
