
मुखानी पुलिस ने दबोचा शराब तस्कर, 87 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखानी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने खुशालपुर चौराहे से करीब 200 मीटर दूर स्कूल की ओर दबिश देकर आरोपी पंकज कुमार आर्य पुत्र पनि राम, निवासी खुशालपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके कब्जे से 87 टेट्रा पैक संतरा मसालेदार देसी शराब (खाम) बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार
अपर उप निरीक्षक सूरज सिंह
कांस्टेबल पूरन सिंह
कांस्टेबल परविंदर राणा