
महिला जागरूकता संग व्यक्तित्व विकास: उमुवि महिला अध्ययन केंद्र का कार्यक्रम आनंद अकादमी हल्द्वानी में संपन्न
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (उमुवि) के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आउटरिच कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को आनंद अकादमी हल्द्वानी में महिला जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को मानसिक व शारीरिक विकास के सूत्रों से अवगत कराना तथा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना रहा। इस दौरान महिला अध्ययन केंद्र के सदस्यों ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों से परिचित कराया।
सहायक प्राध्यापक डॉ. भावना धोनी ने छात्रों व शिक्षकों को प्रवेश प्रक्रिया एवं विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. नागेंद्र गंगोला ने विद्यार्थियों को भाषा दक्षता और कम्यूनिकेशन स्किल्स के महत्व पर जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. नमिता वर्मा व डॉ. शैलजा के निर्देशन में वोकैबलरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। डॉ. नीरज जोशी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और अंत में सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आनंद अकादमी के संस्थापक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय का आभार जताया। विद्यालय के प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।