
महिलाओं की सुरक्षा पर सख्ती से अमल, एसएसपी मीणा का “ऑपरेशन रोमियो” जारी — 107 अराजकतत्व हिरासत में, 16 वाहन सीज, 10 DL निरस्त
नैनीताल। महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन रोमियो” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में 3 अक्टूबर 2025 को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य और एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय समेत काठगोदाम, भीमताल और रामनगर के थाना प्रभारियों ने अपनी टीमों के साथ विभिन्न स्थानों — जैसे पनचक्की, हेड़ाखान, वन विभाग बैरियर, मल्ली चौकी, लखनपुर, रानीखेत रोड, कोसी बैराज, भवानीगंज और मगलोर चौक — पर अभियान चलाया।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने और हुड़दंग मचाने वाले 107 अराजक तत्वों को हिरासत में लेकर ₹26,750 का जुर्माना वसूला।
वहीं, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 8 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए। मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 7 चालकों पर भी कार्रवाई की गई।

इसके अलावा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 314 चालकों पर जुर्माना लगाते हुए 16 वाहन सीज किए गए और 10 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। इस दौरान कुल ₹98,000 का जुर्माना वसूला गया।
नैनीताल पुलिस का संदेश:
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है — समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
यातायात नियमों का पालन करें।

नशे से दूर रहें — खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अपराध और अराजकता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
