महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर — कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने फोर्स को किया ब्रीफ, सुरक्षा के हर पहलू पर दिए सख्त निर्देश

नैनीताल। महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के आगामी जनपद दौरे को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिले में कड़ी सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं।

इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन ने रविवार को जनपद नैनीताल में पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

🔹 चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, हर टीम एक्टिव मोड पर

ब्रीफिंग के दौरान आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय श्री करन सिंह नगन्याल तथा एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के मानकों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी टीमों को सतर्कता, संवेदनशीलता और प्रोफेशनल रवैये से ड्यूटी करने को कहा गया।

आईजी कुमाऊं ने फोर्स को सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए, जबकि आईजी सुरक्षा ने हालिया आतंकी घटनाओं को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा।

🔹 जनता को न हो परेशानी, सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी फोकस

डीएम नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से वीवीआईपी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा।

एसएसपी नैनीताल ने सभी टीमों को निर्देश दिए कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे, परंतु जनता को असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए।

रूट डायवर्जन, ट्रैफिक मैनेजमेंट और एंटी ड्रोन सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है।

🔹 ब्रीफिंग में दिए गए प्रमुख निर्देश:

कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी

ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध, निगरानी के लिए एंटी ड्रोन टीम सक्रिय

संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें

आमजन से मित्रवत व्यवहार रखते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करें

कार्यक्रम समाप्ति आदेश से पहले ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें

सघन चेकिंग अभियान और बॉर्डर पर विशेष निगरानी

🔹 भारी पुलिस बल की तैनाती

राजपत्रित अधिकारी – 31

निरीक्षक/SI – 302

हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल – 938

PAC – 3 कंपनी, 2 प्लाटून

साथ ही SDRF, ATS, BDS, Fire और Social Media Monitoring टीम भी एक्टिव मोड पर हैं।

मौके पर आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आईजी अभिसूचना श्री करन सिंह नगन्याल, एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी., डीएम नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल, एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र सहित विभिन्न जिलों के एसपी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें