महंगाई में आमजन को राहत – आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन-घी-पनीर किए सस्ते

लालकुआं। महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने मक्खन, घी, पनीर और चीज़ जैसे रोज़मर्रा के आवश्यक उत्पादों के दामों में कमी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपभोक्ता हित संदेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर उठाया गया है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा 22 सितम्बर से जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% करने से उपभोक्ताओं को “दोहरी राहत” मिलेगी।

नई दरें इस प्रकार हैं–

मक्खन 15 ग्राम टिक्की: ₹15 से घटकर ₹10

100 ग्राम मक्खन: ₹58 से घटकर ₹55

500 ग्राम मक्खन: ₹285 से घटकर ₹275

1000 मि.ली. घी: ₹630 से घटकर ₹610

500 मि.ली. घी: ₹320 से घटकर ₹310

पनीर व चीज़: ₹3 से ₹70 तक की कमी

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि महंगाई के दौर में उपभोक्ताओं की मदद करना ही इस फैसले का मुख्य उद्देश्य है। वहीं महाप्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन पर यह प्रस्ताव लागू किया गया।

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने और दुग्ध उत्पादों की खपत को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। आँचल दुग्ध संघ की यह पहल अन्य सहकारी संस्थाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

स्थानीय उपभोक्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया। एक गृहिणी ने खुशी जताते हुए कहा कि मक्खन और घी हर घर की ज़रूरत हैं और अब कम दाम पर उपलब्ध होने से परिवार का बजट संतुलित करना आसान होगा।

संघ अध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उपभोक्ता हित में समय-समय पर ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे, जिससे न केवल उपभोक्ताओं को बल्कि दुग्ध समितियों को भी लाभ मिलेगा।

सम्बंधित खबरें