मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को नहीं मिलेगा वोट डालने का अधिकार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित रहेंगे हजारों कर्मचारी

उत्तरकाशी। इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान ड्यूटी पर तैनात हजारों कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव में मतदानकर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट या अन्य किसी वैकल्पिक व्यवस्था की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

उत्तरकाशी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 3395 मतदानकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न मतदान केंद्रों पर लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 20 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 50 प्रभारी अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। लेकिन इन सभी कर्मियों को मतदान के दिन अपने मताधिकार से वंचित रहना पड़ेगा।

❗ कर्मचारियों और संगठनों में नाराज़गी

राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल महर सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने इस निर्णय पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि जिस प्रकार लोकसभा, विधानसभा और नगर निकाय चुनावों में मतदानकर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाती है, वैसी ही व्यवस्था पंचायत चुनाव में भी होनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि अधिकतर कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और उनके नाम वहीं के मतदाता सूची में दर्ज हैं। यदि वे मतदान नहीं करेंगे, तो इसका सीधा असर उन क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत पर पड़ेगा।

📢 मांग: समान व्यवस्था हो सभी चुनावों में

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि निर्वाचन आयोग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी अन्य चुनावों की तरह पोस्टल बैलेट जैसी सुविधा देनी चाहिए ताकि किसी भी कर्मी को अपने लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित न रहना पड़े।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीडीओ एसएल सेमवाल ने भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदानकर्मियों के मताधिकार को लेकर कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें