
मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा गुरविंदर कौर ने 100 से ज्यादा अल्पसंख्यक महिलाओं को बीजेपी की दिलवाई सदयस्ता
उधम सिंह नगर। आज बरा मण्डल के ग्राम सहदौरा में मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा गुरविंदर जी के नेतृत्व में 100 से अधिक अल्पसंख्यक महिलाओं को बीजेपी में शामिल करवा कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का कार्य किया ,बीजेपी के नीतियो से प्रभावित होकर महिलाओं ने बीजेपी का दामन थामा इस मौक़े पर उमेश मिश्रा जी जी,अहमद जी,ज़िला सायोंजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ करनदीप सिंह विर्क जी आदि मौजूद थे।

