
भूख हड़ताल पर भूपेंद्र कोरंगा की हालत नाज़ुक, पुलिस की कार्रवाई से हल्द्वानी में महिलाओं का गुस्सा फूटा
हल्द्वानी। उत्तराखंड एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर हल्द्वानी में जारी धरना-प्रदर्शन सोमवार, 29 सितंबर को और गरमा गया। बुद्ध पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।
अफरा-तफरी के बीच एक महिला कार्यकत्री के कपड़े फट गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। धरना स्थल पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस पर बिना नेम प्लेट के ड्यूटी करने का आरोप लगाया और धरना स्थल पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
धरना स्थल पर पूर्व राज्यमंत्री ललित जोशी, हरीश पनेरु, हेमंत साहू, जया कर्नाटक, हरीश रावत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और युवाओं की सीबीआई जांच की मांग को समर्थन दिया।