
भुजियाघाट में नई पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन, सुरक्षा और जन सुविधाओं में बड़ा कदम
नैनीताल। भुजियाघाट क्षेत्र में जनता की सुरक्षा और स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नैनीताल के एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने दोगड़ा में नई पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया।
स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की। वर्षों से इलाके में सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी, जिसे मद्देनजर रखते हुए यह चेक पोस्ट स्थापित किया गया।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने उपयुक्त स्थान चिन्हित किया और थानाध्यक्ष तल्लीताल ने स्थानीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर चेक पोस्ट के निर्माण में सहयोग किया।
इस चेक पोस्ट में अपर उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में 4 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान काया आयुर्वेदिक कॉलेज की टीम ने नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
उद्घाटन समारोह में सीओ नैनीताल श्री अमित कुमार, थानाध्यक्ष श्री मनोज नयाल, काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के श्री अशोक पाल और घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान मुन्नी जीना, बीडीसी पंकज सूर्या, प्रधान कमल जंतवाल, शेखर भट्ट समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग की इस पहल को स्वागत योग्य कदम बताया और क्षेत्र की सुरक्षा में इसे महत्वपूर्ण बताया।