भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने CM धामी से की किसानों की राहत और आपदा ग्रस्त मोटर मार्ग सुधार हेतु तुरंत धनराशि स्वीकृति की मांग

भीमताल, उत्तराखंड। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की।

विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाल ही में आए आपदा के कारण ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं और उपजाऊ जमीन भी क्षतिग्रस्त हुई है।

उन्होंने कहा कि आपदा के चलते काठगोदाम से हैड़ाखान-खनश्यू, स्युड़ा से कौन्ता-हरीशताल, कालाआगर से गलनी चमोली, छीडाखान से अधोडा-मीडार, अमजड़ से तल्ला अमजड़, सलकवार से सुवाकोट, वालीक से कचलाकोट, खुटानी से पदमपूरी-धारी, चाफी से अल्चौना-ताडा, धारी से पोखराड चौखुटा-क़सियालेख, कसियालेख से काफली, पदमपूरी से बबियाड-टपूवा-दुदली, च्युरिगाड़ से कुलोरी-नौगुनिया-देवलीधर सुरंग समेत 3 दर्जन से अधिक मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इन मार्गों के टूटने से ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कई मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने, क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण, नए मोटर मार्गों का निर्माण और डामरीकरण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने की मांग की।

साथ ही, उन्होंने विधायक क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं के त्वरित समाधान का भी आग्रह किया।

सम्बंधित खबरें