भीमताल पुल के पास मलबा, मुख्य मार्ग बाधित

यातायात सूचना

काठगोदाम–रानीबाग–भीमताल मुख्य मार्ग पर भीमताल पुल के पास मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।
➡️ सभी वाहन चालकगण से अनुरोध है कि कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
➡️ छोटे वाहनों के लिए पुराने पुल से आवागमन की व्यवस्था की गई है।

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।

सम्बंधित खबरें