भीमताल की संवेदनशील ढुगशिल-खैरोला पहाड़ी पर मंडरा रहा खतरा, समाजसेवी ने ठोस कार्यवाही की उठाई मांग

भीमताल। नगर के समाजसेवी पूरन बृजवासी ने एक बार फिर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से संवेदनशील ढुगशिल-खैरोला पहाड़ी को स्थायी रूप से सुरक्षित करने की ठोस योजना बनाने और तत्काल कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस पहाड़ी को ‘बलिया नाला नैनीताल’ की तर्ज पर भूगर्भीय रिपोर्ट के आधार पर संरक्षित किया जाना चाहिए।

पूरन बृजवासी ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले वर्ष 2016-17 में पहाड़ी के गिरने की समस्या को समाचारपत्रों के माध्यम से सार्वजनिक किया था। इसके बाद दर्जनों बार स्थानीय से लेकर उच्च स्तरीय स्तर तक पत्राचार किया गया और यहां तक कि सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई।

वर्ष 2022 में भूगर्भीय टीम और जिले के सिंचाई, कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पहाड़ी का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी। उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि भूगर्भीय विशेषज्ञों की सिफारिशों के अनुसार जल्द ही कार्यवाही की जाएगी, लेकिन अब तक केवल लीपापोती के कार्य ही किए गए हैं।

बृजवासी का कहना है कि इस वर्ष भारी बारिश के दौर में फिर से पहाड़ी के धसकने का खतरा बढ़ गया है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में बड़ी आपदा से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों से अपील की है कि संवेदनशील पहाड़ी पर तत्काल और ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

सम्बंधित खबरें