
भीड़ में चालाकी से की गई चैन स्नैचिंग का खुलासा — पति-पत्नी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार
नैनीताल। शहर में धार्मिक आयोजन के दौरान हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों पर गठित विशेष टीम ने एक पति-पत्नी समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी गई दो सोने की चैन और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है।

घटना का विवरण:
20 मई 2025 को विला प्रियदर्शनी विहार, विठौरिया निवासी बसंती देवी ने मुखानी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि भीड़ का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनकी सोने की चैन और अन्य दो महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR संख्या 122/25 धारा 304 बीएसएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक मनोज अधिकारी को सौंपी गई।
CCTV से सुराग, दिल्ली तक जुड़े तार:
मुखानी थाना और SOG की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध महिलाएं और एक स्विफ्ट कार (DL 01 ZC 9704) नजर आई। गहन पूछताछ और सर्विलांस के जरिए टीम ने 22 मई को गुसाईंपुर तिराहे से तीन आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे कैचीधाम घूमने आए थे और ऊँचापुल बालकनाथ मंदिर में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चैन और मंगलसूत्र चुराए थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- मयूरी (पत्नी सुशील कुमार), उम्र 34 वर्ष
- सुशील कुमार, उम्र 35 वर्ष (पूर्व में भी हिमाचल में चैन स्नैचिंग में गिरफ्तार)
- संतोष, पत्नी अनिल, उम्र 48 वर्ष
चौथा आरोपी भावना (पत्नी चंद्रकांत), निवासी कल्याणी, पूर्वी दिल्ली फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
बरामदगी:
2 सोने की चैन
1 मंगलसूत्र
स्विफ्ट कार (DL 01 ZC 9704)
सम्मान और उत्साहवर्धन:
SSP प्रह्लाद मीणा ने अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद करने पर पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
जवानों की सक्रियता और सतर्कता:
इस ऑपरेशन में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी मनोज अधिकारी समेत कुल 10 सदस्यीय टीम शामिल रही।
पुलिस की सख्ती, अपराधियों की खैर नहीं!
जनता को दिया गया भरोसा: कानून-व्यवस्था रहेगी मजबूत।
