भाषा व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु कुलपति प्रो. लोहनी ने मंत्री सुबोध उनियाल से की मुलाकात

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने सोमवार को प्रदेश के भाषा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं वन मंत्री माननीय श्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट की।

बैठक में विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी निवेश को बढ़ावा देने तथा भाषा मंत्री के रूप में उनके कार्यों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई।

कुलपति ने मंत्री से इस दिशा में मार्गदर्शन लिया, जिस पर माननीय मंत्री ने भाषा एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें