भारी बारिश का कहर: इस जिले में 2 सितंबर को भी सभी स्कूल व आंगनबाड़ी बंद

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने मंगलवार, 2 सितंबर के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जनपद चंपावत में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। आदेशानुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।

लगातार बारिश से भूस्खलन और जलभराव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अभिभावकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें