
भारी बारिश का अलर्ट: चमोली जिले में 3 सितम्बर को भी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद
उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 3 सितम्बर (बुधवार) को राज्य के कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जिले में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 3 सितम्बर को अवकाश घोषित कर दिया है।
