भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज दिन भर मंदिरों , शिवालयों एवं गुरुद्वारों में माथा टेकने के साथ नगर निगम क्षेत्र में घर-घर जाकर जन संपर्क कर कमल का फूल खिलाने का किया आग्रह

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज दिन भर मंदिरों , शिवालयों एवं गुरुद्वारों में माथा टेकने के साथ साथ नगर निगम क्षेत्र में घर घर जाकर जन संपर्क कर हल्द्वानी नगर निगम में कमल का फूल खिलाने का आग्रह किया । इसके साथ ही गजराज सिंह बिष्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों प्रतिभाग कर 22 जनवरी को सदियों से करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़े आध्यात्मिक पर्व की वर्षगांठ कहा ।

आज सुबह गजराज सिंह बिष्ट ने मंदिरों शिवालयों में पूजा अर्चना के साथ अपने दिन की शुरुआत की , हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा में बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर गजराज बिष्ट ने नवाबी रोड क्षेत्र में घर घर जाकर जन संपर्क कर स्वयं के लिए वोट मांगे , जहां पर गजराज सिंह बिष्ट को भरी समर्थन प्राप्त हुआ , नवाबी रोड क्षेत्र की जनता ने आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा बंपर मतों के साथ विजयी होगी ।

काठगोदाम के ब्यूरा क्षेत्र में भी गजराज ने घर घर जाकर वोट मांगे , भाजपा का गढ़ माना जाने वाले क्षेत्र काठगोदाम में भी गजराज सिंह बिष्ट ने जन संपर्क अभियान चलाया । स्थानीय जनता ने गजराज से कहा उनका भरोसा उनका विश्वास भाजपा के साथ है और रहेगा ।

शाम होते होते गजराज सिंह बिष्ट ने रामलीला मैदान मंदिर , सुभाष नगर हनुमंत सेवा सदन , एवं गुरुद्वारे में प्रार्थना कर विजय का। आशीर्वाद लिया । इस दौरान स्थानीय जनता से भी दिन भर जन संपर्क करते रहे । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर सांसद अजय भट्ट के साथ 51000 दिए जला कर दीपोत्सव भी मनाया

रमन मार्केट क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात कर गजराज बिष्ट ने कहा कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी को आर्थिक राजधानी का दर्जा दिलाने वाले व्यापारी भाई बहिनों का साथ हमेशा भाजपा के साथ रहा है । इस बार भी मजबूती से चुनाव में विजयी होंगे । व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी गजराज बिष्ट को आश्वस्त करते हुए कहा व्यापारियों का शत प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में होगा । उन्होंने कहा यदि वनभूलपुरा का क्षेत्र एक हो सकता है तो हम व्यापारी भाई भी एक हो सकते हैं।

गजराज सिंह बिष्ट ने देर रात तक समाज के अलग अलग वर्गों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को अनवरत चलाते रहने की अपील की । गजराज सिंह बिष्ट ने सुचिता एवं सुशासन के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की ।

इस दौरान प्रचार अभियान में सांसद अजय भट्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ,चन्दन बिष्ट, चुनाव प्रभारी हरीश पांडे , मोहन पाठक ,भुवन जोशी ,, रेनू जोशी , प्रकाश रावत , तरुण पंत, संजय दुमका, रेनू अधिकारी , किशोर जोशी , संजय पांडे , जगमीत सिंह मीती समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सम्बंधित खबरें