भाखड़ा पुल पर युवती की संदिग्ध हालात में मिली लाश से सनसनी, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

हल्द्वानी। शनिवार सुबह हल्द्वानी से कालाढूंगी को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित भाखड़ा पुल के नीचे नदी में एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है या कोई आपराधिक वारदात—इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें