
भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से मानसून सत्र: हाईटेक सुविधाओं से सजी विधानसभा तैयार
गैरसैंण (उत्तराखंड)। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण एक बार फिर से ऐतिहासिक क्षण की ओर बढ़ रही है। 19 अगस्त से यहां विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जानकारी दी कि मानसून सत्र के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और इसे पहले से कहीं बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभा मंडप में ई-नेवा (e-Vidhan Application) के तहत डिजिटलीकरण और साउंड प्रूफिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस सत्र के लिए विधायकों द्वारा 480 से अधिक प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे जा चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह सत्र सूचनाप्रद और सक्रिय रहने वाला है।
भराड़ीसैंण में सत्र आयोजित करना न सिर्फ स्थानीय विकास को गति देगा, बल्कि सरकार की विकेंद्रीकरण नीति को भी बल देगा।



