
ब्रेकिंग न्यूज़ – तेज रफ्तार वाहन ने शिक्षक को मारी टक्कर
अल्मोड़ा । दन्या के एक व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक लामाचौड़ निवासी राकेश सिंह धौनी ने इस संबंध में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई कमल सिंह धौनी अल्मोड़ा के राइंका नैनी में पढ़ाते हैं। रोज की तरह वह विद्यालय के ही शिक्षक राकेश चंद्र के साथ बाइक से स्कूल से वापस लौट रहे थे। तभी जागेश्वर के पार एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में कमल सिंह को गंभीर चोट आ गई। जिसके बाद उन्हें धौलादेवी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से बेस अस्पताल अल्मोड़ा फिर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक उनके भाई को स्पाइनल इन्जरी हुई है, जिसे ठीक होने में लंबा समय लग सकता है।
