
बोनस मिलने से पशुपालकों में हर्ष
अल्मोड़ा । अल्मोड़ा के ताड़ीखेत विकासखंड के सुदूरवर्ती सरना दुग्ध समिति ने पशुपालकों को बोनस वितरित किए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बोनस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश चंद्र खोलिया और प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने किया। जिसमें 463339 रुपये का बोनस वितरित किया। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में दुग्ध उत्पादक नवीन चंद्र तिवारी को 9407 रुपये का बोनस दिया। दूसरे स्थान पर उदय सिंह को 8922 रुपये, जबकि तृतीय स्थान पर रहे उमेश चंद्र को 8792 रुपये का बोनस दिया गया। इससे पशुपालकों ने हर्ष जताया।
