बॉर्डर अलर्ट के बीच हल्द्वानी में हाई अलर्ट: पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, हर गतिविधि पर पैनी नजर

हल्द्वानी। बॉर्डर क्षेत्रों में जारी तनाव को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तैनाती बढ़ा दी है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। रात्रि गश्त को भी और अधिक सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

एसएसपी मीणा ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए और जनता की सुरक्षा में कोई चूक न हो। पुलिस का कहना है कि यह कदम आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए उठाया गया है।

सम्बंधित खबरें