
बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण केस: सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई, इलाके में कड़ी सुरक्षा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होने जा रही है। इस फैसले का असर हजारों परिवारों पर पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे ने इस क्षेत्र में करीब 3660 मकानों और 4365 से अधिक परिवारों को अतिक्रमण की श्रेणी में रखा है। इसके साथ ही रेलवे ने 29 हेक्टेयर से अधिक जमीन अपने विस्तार प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित की है।

संभावित फैसले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी और अन्य फोर्स की भारी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने एसएसपी मंजूनाथ टीसी स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी जीआरपी अरुणा भारती, एसपी आरपीएफ पीके श्रीवास्तव और एडीएम विवेक राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्थिति के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, इलाके में रहने वाले हजारों परिवार फैसले को लेकर चिंतित और इंतजार में हैं।









