
बनभूलपुरा में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान: 1050 लोगों की जांच, 41 पर कार्रवाई, ₹1.76 लाख जुर्माना वसूला
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त सत्यापन अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान में पुलिस की कई टीमें एक साथ मैदान में उतरीं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में अभियान को अंजाम दिया गया।
अभियान के नतीजे
कुल 1050 लोगों का सत्यापन किया गया।
1400 लोगों से पूछताछ की गई।
17 मकान मालिकों पर कार्रवाई: किरायेदार सत्यापन न कराने पर कोर्ट चालान कर ₹1.70 लाख का जुर्माना वसूला गया।
24 लोगों पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कार्रवाई: ₹6,000 का जुर्माना लगाया गया।
कुल 41 मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ₹1.76 लाख जुर्माना वसूला।
पुलिस की सख्त चेतावनी
सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने स्पष्ट किया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के मकान या कमरे में न रखा जाए। मकान मालिकों और किरायेदारों को जल्द से जल्द थाने में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और सत्यापन में अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही से पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही आम जनता से सहयोग की अपील भी की गई है।