
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की चौधरी कॉलोनी निवासी विवाहित की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की चौधरी कॉलोनी वार्ड नंबर 59 निवासी हेमा गुप्ता की संदिग्ध हालात में विषैले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। बताया गया कि बीती सात मार्च को उसने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ निगल लिया था। शनिवार को निजी अस्पताल में दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया और साथ ही बनभूलपुरा पुलिस से शिकायत भी की। मायके वालों ने मोर्चरी पर हंगामा काटा। उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। एसओ बनभूलपुरा ने बताया कि मायके वालों ने मौखिक शिकायत की है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। उधर, रविवार को मजिस्ट्रेट युगल किशोर की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
