
बड़े पैमाने पर आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का बढ़ा कद
उत्तराखंड शासन ने देर रात बड़े पैमाने पर कई जिलों के डीएम के ट्रांसफर कर दिए है। वही कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं। कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत की प्रशासनिक ताकत को बढ़ाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत लगातार आम लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं, जिसकी वजह से राज्य सरकार की छवि पूरे राज्य भर में बेहतर हुई है। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री का सचिव बनने के बाद कुमाऊं मण्डल में विकास कार्यों और जन सुनवाइयों में और तेजी देखने को मिलेगी। उधर केएमवीएन के एमडी और आईएएस अधिकारी संदीप तिवारी को चमोली का डीएम बनाया गया है। वहीं अन्य कई जनपदों में भी डीएम के ट्रांसफर किए गए है। साथ ही शासन में भी आईएएस अधिकारियों के विभागों में तब्दीली की गई है।
