
बड़ा हादसा टला: शेरनाला में बहती स्कार्पियो से 10 जिंदगियाँ बचाईं, पुलिस बनी ‘जीवन रक्षक डोरी’
चोरगलिया पुलिस की साहसिक कार्रवाई ने बचाई 10 यात्रियों की जान, रेस्क्यू टीम को मिला ‘रियल हीरो’ का तमगा
नैनीताल । जनपद नैनीताल के शेरनाला क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बरसात के चलते अचानक तेज जलभराव के कारण एक स्कार्पियो वाहन बहकर पलट गया। गाड़ी में सवार 10 लोग गंभीर संकट में फँस गए। समय पर मिली सूचना और तत्पर कार्यवाही के चलते चोरगलिया पुलिस ने एक साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना का विवरण:
दिनांक 20 जुलाई की रात लगभग 12:30 बजे वाहन संख्या UK18 F 2000 शेरनाला नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था। पहले तो बहाव हल्का था, लेकिन अचानक पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया और वाहन बहकर पलट गया। सवार लोग जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे।
रेस्क्यू में दिखाई बहादुरी:
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। अंधेरी रात, उफनता पानी और जीवन-मृत्यु की लड़ाई के बीच पुलिस ने बिना देर किए सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया।
बचाए गए यात्री (जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी):
- अमन कश्यप
- राहुल कश्यप (चालक)
- टीटू दिवाकर
- मनीष लोधी
- रमेश चन्द्र
- चन्द्र सैन
- अंकित कटियार
- करन लोधी
- रोहित कश्यप
- अभिमन्यु
रेस्क्यू टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष: श्री राजेश जोशी
हे0का0 जगदीश सिंह
का0 अकुंश चन्याल
का0 मो0 नाजिर
चालक: दिनेश लाल
हो0गा0 दिनेश सिंह
सभी यात्रियों के परिजनों को तत्काल सूचना दी गई।
भावुक यात्रियों ने पुलिस टीम को कहा – “थैंक यू फॉर लाइफ, आप रियल हीरो हैं!”
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम की तत्परता, साहस एवं सेवा भावना की विशेष प्रशंसा की।
बरसात में बढ़ जाएं सतर्कता
उफनते नालों और जलभराव से दूर रहें
रात में यात्रा से बचें
प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें
आपका जीवन अनमोल है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।



