प्रेमा रावत ने बच्चीनगर क्षेत्र में विकास की नई पहल के साथ चुनावी मैदान में किया ताल ठोक

वंदना संदेश संवाददाता

हल्द्वानी (नैनीताल)। बच्चीनगर क्षेत्र की राजनीति में बदलाव की हवा बह रही है। पूर्व ग्राम प्रधान प्रेमा रावत ने आगामी 28 जुलाई को होने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया है। उनके चुनाव लड़ने की खबर से बच्चीनगर सहित आस-पास के कई गांवों में खासा उत्साह और चर्चा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के बीच विकास की उम्मीदें और भरोसा बढ़ रहा है।

बच्चीनगर के गांवों में प्रेमा रावत के लिए दिख रहा जनसैलाब

बच्चीनगर, लामाचौड़ खास, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, कुरिया, पीपल पोखरा, बसानी, चौसला, रामपुर लामाचौड़ समेत कई गांवों में प्रेमा रावत के पक्ष में भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और व्यापारी वर्ग सभी एक स्वर में बदलाव और विकास की बात कर रहे हैं। स्थानीय लोग मान रहे हैं कि इस बार वोटिंग केवल राजनीतिक चुनाव नहीं, बल्कि विकास की लड़ाई है।

मेरा क्षेत्र, मेरा परिवार” — विकास की ठोस योजनाओं के साथ जनसंवाद का नया अंदाज

प्रेमा रावत ने अपनी चुनावी शुरुआत जनता से सीधा संवाद कर की है। उनका मानना है कि क्षेत्र के हर घर की समस्याओं को समझना और उनका समाधान निकालना ही चुनावी सफर की पहली सीढ़ी है। वे न केवल बड़े वादे करती हैं, बल्कि हर मुद्दे को जमीन पर उतारने की योजना लेकर चल रही हैं। उनका ये भी कहना है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी।

वीरेंद्र सिंह सिंह रावत का समर्थन एवं क्षेत्रीय विकास कार्य की उपलब्धियां

पूर्व ग्राम प्रधान और प्रेमा रावत के पति वीरेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों को वंदना संदेश के माध्यम से अपने हस्ताक्षर की उपलब्धता याद दिलाईं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्यूबवेल और जल टैंकों के निर्माण के साथ-साथ सड़कों के विकास में उनका योगदान है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत में कई विकास कार्य शामिल हैं, जिनमें पूरा करना उनकी अगली प्राथमिकता होगी।

वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा, “हमारी पंचायत जंगल से लगी हुई है, इसलिए यहाँ स्ट्रीट लाइट की कमी से लोगों को भय का सामना करना पड़ता है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर गली, हर सड़क पर पर्याप्त रोशनी हो, जिससे कोई भी असुरक्षित महसूस न करे।”

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कड़ा हमला, विपक्षी पर लगाए गंभीर आरोप

वीरेंद्र सिंह रावत ने विपक्षी प्रत्याशी के पति और भाजपा नेता विपिन पांडे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विपक्षी पक्ष ने बिना अनुमति के सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाईं, जिन्हें प्रशासन ने जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता के बीच गलतफहमी फैलाने का एक प्रयास है। “हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसे किसी भी आचार संहिता उल्लंघन में न फंसे और ईमानदार उम्मीदवार को ही वोट दें।”

महिला सशक्तिकरण और रोजगार के लिए समर्पित योजनाएं

वीरेंद्र सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए समूह बनाए गए हैं और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर रोजगार के योग्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं, तो पूरा परिवार और समाज मजबूत होता है। हमारा लक्ष्य है कि सभी महिलाएं स्वावलंबी बनें।”

अंतिम अपील: विकास के लिए ‘अनार’ पर निशान लगाकर प्रेमा रावत को विजयी बनाएं

वीरेंद्र सिंह रावत ने जनता से हार्दिक अपील की है कि वे आगामी चुनाव में ‘अनार’ के चिन्ह पर अपना वोट देकर प्रेमा रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं। उनका मानना है कि विकास के सफर में प्रेमा रावत सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं, जो क्षेत्र के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखेंगे और बच्चीनगर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

बच्चीनगर क्षेत्र के लिए यह चुनाव केवल एक राजनीतिक मुकाबला नहीं बल्कि विकास और बेहतर भविष्य की लड़ाई है। प्रेमा रावत की ईमानदारी, जनसेवा की भावना और पारदर्शिता के चलते इस बार जनता का रुख स्पष्ट है — बदलाव के साथ विकास। 28 जुलाई को बच्चीनगर की जनता अपना फैसला कर क्षेत्र का भविष्य तय करेगी।

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें